Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

दिल्ली में युवक की बेरहमी से पिटाई, चोरी के शक में आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम

पुलिस ने बुधवार को बताया कि पूर्वोत्तर दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में चोर होने के शक में कुछ लोगों ने 26 वर्षीय युवक को खंभे से बांध दिया और पीट-पीटकर मार डाला। वारदात मंगलवार सुबह इलाके के जी फोर ब्लॉक में हुई। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व दिल्ली) जॉय टिर्की ने कहा कि सुंदर नगरी निवासी फल विक्रेता अब्दुल वाजिद (60) ने शिकायत दर्ज कराई है कि चोरी के शक में कुछ लोगों के पीटे जाने से उनके बेटे इसार की मौत हो गई।

अब्दुल वाजिद ने बताया कि मंगलवार शाम जब वे अपने घर पहुंचे, तो उन्होंने अपने बेटे इसार को घर के बाहर पड़ा देखा। उसके पूरे शरीर पर चोटों के निशान थे। टिर्की ने कहा, "इसार ने अपने पिता को बताया कि सुबह करीब पांच बजे कुछ युवकों ने उसे जी फोर ब्लॉक के पास पकड़ लिया और उस पर चोरी करने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने उसे खंभे से बांध दिया और लाठियों से पिटाई की।" उन्होंने कहा कि हमलावर जी फोर ब्लॉक के पास रहते थे।

डीसीपी ने कहा कि इसार का पड़ोसी आमिर उसे रिक्शे पर घर लाया और शाम करीब सात बजे उसने दम तोड़ दिया। वाजिद ने पुलिस को सूचित किया और शव को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।