Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

UP Crime: बोरे में भरकर कंधे पर रखकर घूम रहा था पत्नी की लाश, एक साल बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा

Meerut: एक साल पहले मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के जमुनानगर इलाके में बोर में एक महिला की लाश मिली थी। लाश मिलने के बाद जब इलाके के सीसीटीवी देखे गए तो वहां दिखा की एक शख्स एक बोरे को कंधे पर रख कर गलियों में फिर रहा था और फिर मौका मिलते ही उसने बोरे को गाली में फेंक दिया और जब बोर को खोला गया तो उसमें महिला की लाश थी। सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने महिला की पहचान की बहुत कोशिश की लेकिन लाश की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने इलाके में मुनादी भी कराई और घर-घर जाकर लाश के फोटो भी दखाएं अब एक साल बाद उस लाश की पहचान बिहार के किशनगंज इलाके की रहने वाली परवीना के रूप में हुई है। परवीना का 1 साल से परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ था। परवीना की शादी मेरठ में हुई थी और संभव से उसके पति ने ही उसको कत्ल किया और उसकी लाश को बोर में डाल कर फेंक दिया।

दरअसल, पूरा मामला खरखौदा के जमुना नगर इलाके में 12 फरवरी 2023 को सुबह एक बोरे में महिला की लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो खुलासा हुआ कि एक व्यक्ति कंधे पर बोर में लाश लेकर गलियों में घूम रहा है और एक जगह लाश फेक कर फरार हो गया। इसके बाद पहचान के लिए पुलिस जुटी इलाके के सीसीटीवी खंगाले गए लेकिन काफी कोशिश के बाद ना ही तो मृतक महिला की पहचान हुई और ना ही बोर में लाश फेंकने वाले की कोई पहचान हुई। पुलिस ने तमाम इलाके में लाश के घर-घर जाकर फोटो दिखाएं लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। अब लगभग एक साल बाद पुलिस को मृतक महिला की पहचान मिली है। खुलासा हुआ है मृतक का नाम परवीना निवासी किशनगंज बिहार है। पुलिस ने परवीना के परिजनों से बात की तो पता चला परवीन का निकाह मेरठ निवासी साजिद से हुआ था। साजिद का दूसरा निकाह था, परवीना के परिजन गरीब है और पिता विकलांग है इसलिए मेरठ नहीं आ पाए थे व्हाट्सएप पर फोटो भेज कर परिजनों के फोटो से मिलान कराया गया और उसकी शिनाख्त कर ली गई।

वहीं इस मामले में मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाना खरखौदा के अंतर्गत पिछले वर्ष लगभग एक साल पूर्व एक अज्ञात महिला का शव बोर के अंदर बरामद हुआ था। शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। लगातार इसमें प्रयास किया जा रहा था कल इस अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त बिहार की महिला के रूप में हुई है जो अपने पति के साथ यहां पर रहती थी। संभवत इसके पति ने ही इसकी हत्या की है और महिला के शव की पहचान उनके गांव फोटो भेज कर और वहां से फोटो मंगाकर कर ली गई है। इसके पति को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है घटना क्यों की गई है और इसमें कितने लोग शामिल थे इसके बारे में भी खुलासा जल्द किया जाएगा।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ