Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

लोन दिलाने और पीएम आवास योजना में आवास दिलाने का झांसा देकर करते थे ठगी, महिला समेत दो गिरफ्तार

UP News: आधार कार्ड पर लोगों को लोन दिलाने औऱ प्रधानमंत्री आवास योजना आवास दिलाने व लोगों को जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला समेत दो लोगों को कोतवाली दादरी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चार फाइल, विभिन्न दस्तावेज और दो रजिस्टर बरामद किए गए हैं. 
 
सत्यवीर व विनीता को कोतवाली दादरी पुलिस ने उस समय रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया जब दोनों शहर छोड कर भागने की फिराक में थे. एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि दादरी थाने पर गाजियाबाद के रहने वाले ब्रह्मदेव ने और पांच अन्य लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने प्लॉट पर मकान बनवाने के लिए लोन लेने के लिए दादरी के रेलवे रोड पर स्थित जीएस एंटरप्राइजेज पर संपर्क किया. जहां पर मौजूद सत्यवीर सिंह और विनीता ने लोन दिलाने की बात कही. इन लोगों ने 20 लाख का लोन दिलाने की बात कही और कहा कि उसका 10% लेंगे, जिसमें से 5% पहले ही लिया जाएगा. इस तरह इन्होंने दो लाख रुपए पहले ही ले लिए, लेकिन कोई भी लोन नहीं कराया. पीड़ित इनकी शॉप पर पहुंचा, जहां पर उसने पाया कि पहले से ही काफी लोग मौजूद थे और उन्होंने बताया कि उनके साथ भी इसी तरह से ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है.    

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इसके बाद पीड़ित ने सभी लोगों के साथ मिलकर दादरी पुलिस से इसकी शिकायत की. शिकायत के अनुसार दोनों आरोपी भरोसा दिलाकर अपनी कंपनी जीएस एंटरप्राइजेज के नाम पर आधार कार्ड पर लोन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास व लोगों को जॉब दिलवाने के नाम पर लोगों से लोन की कुल राशि का 10 प्रतिशत तय करते थे. कमीशन की 5 प्रतिशत धनराशि फाइल चार्ज के नाम पूर्व में ही कैश, फोन पे, पेटीएम से ले लेते थे. 

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई. पुलिस को पता चला कि यह दोनों आरोपी कहीं भागने की फिराक में है. इसी दौरान पुलिस ने दबिश देते हुए सत्यवीर और विनीता को रेलवे स्टेशन दादरी से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.