Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

जमीन की खरीदफरोख्त के नाम पर किसानों से करते थे ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जोकि बड़े ही शातिराना अंदाज में किसानों के साथ जमीन की खरीदफरोख्त के नाम पर ठगी किया करते थे। थाना मसूरी क्षेत्र में दो अलग-अलग किसानों द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों मुकर्रम, नूरजहां एवं अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस गैंग के मुख्य आरोपी संजय चतुर्वेदी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले ये लोग आसपास के किसानों की रेकी किया करते थे, ताकि ये पता लगाया जा सके कि कोई किसान जमीन की खरीदफरोख्त के लिए इच्छुक है कि नहीं. ऐसे में ये गैंग के सदस्य उस किसान के पास जाकर उसकी जमीन की खरीदफरोख्त की बात किया करते थे और किसान को अपने झांसे में लेने के बाद संजय नामक व्यक्ति को खरीदार बताकर किसान की मुलाकात संजय से कराया करते थे।

इस दौरान ये शातिर किसान को इस बात के झांसे में भी ले लिया करते थे कि संजय का किसी जमीन को लेकर सौदा खराब हो गया है और किसान को उस जमीन को लेने का प्रलोभन दिया करते थे। किसान को ये ठग इस बात का आश्वासन दिला देते थे कि आपकी जमीन तो संजय ले ही लेगा। ऐसे में ये शातिर किसान को किसी ओर की जमीन दिखाकर अपने ही व्यक्ति को उसका मालिक बताकर मोटी रकम पेशगी के तौर पर ले लिया करते थे और बाद में मौके से फरार हो जाते थे।

ये गिरोह बड़े ही संगठित तरीके से इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया करता था। हालांकि मसूरी पुलिस को मिली दो किसानों की शिकायत पर जिनसें इस गिरोह ने तकरीबन 28 लाख रुपये ठग लिए थे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि मुख्य आरोपी संजय को भी पुलिस जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।