Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

हम एक भी मस्जिद नहीं छोड़ेंगे, अंजाम भुगतने को तैयार रहना, राम मंदिर पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले को यूपी एटीएस ने दबोचा

जनवरी माह 2024 में प्रस्तावित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में  रामलला की मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) तथा मन्दिर के उद्घाटन कार्यक्रम के दृष्टिगत एटीएस उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पैनी नजर रखी जा रही है।

साइबर पेट्रोलिंग के दौरान यह मामला सामने आया है कि एक एक्स (X) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पूर्व में ट्विटर) पर आई डी @jibranMakrani1 द्वारा भड़काऊ पोस्ट "हम एक भी मस्जिद नहीं छोड़ेंगे, अगर हमसे जबरदस्ती मस्जिद छीनी गयी तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना, बाबरी मस्जिद भी हमारी है और हमारी रहेगी" की गयी है। पोस्ट से स्पष्ट है कि यह साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने, धार्मिक वैमनस्य बढ़ाने व धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से की गयी है।

एटीएस उत्तर प्रदेश द्वारा उपरोक्त आईडी के विषय मे जानकारी की गयी, तो ज्ञात हुआ कि यह आईडी झाँसी निवासी जिबरान मकरानी पुत्र इसरार मकरानी द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिबरान को पूछताछ हेतु एटीएस की फील्ड इकाई, झाँसी कार्यालय पर बुलाया गया। पोस्ट के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर जिबरान ने बताया कि उसने इस पोस्ट/ट्वीट को इस इरादे से किया है कि बाबरी मस्जिद का बदला लिया जाए और मुसलमान भाई राम मंदिर को नेस्त-ओ-नाबूत कर दें, जैसे हमारे बुजुर्गों ने किया था। जिबरान द्वारा पुलिस से बचने के लिए यह पोस्ट डिलीट कर दी गयी है।

एटीएस द्वारा जिबरान के मोबाइल फोन के डाटा को देखा गया, तो उसके फोन में अन्य लोगों द्वारा किए गये पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स, जैसे कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस, इजरायल पर हुए हमास के आतंकी हमले का समर्थन करने वाले और पीएफआई के समर्थन में किए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स भी पाये गये।