Breaking News

केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |  

UP: वाराणसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मानसिक रोगी गिरफ्तार

वाराणासी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर को धमकी मिलने के बाद अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए. धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई. सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की कड़ी जांच की और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने धमकी वाले कॉल की सूचना फूलपुर थाने को भी दी. 

धमकी देने वाले शख्स ने टर्मिनल मैनेजर को धमकी देते हुए कहा कि शाम तक वाराणसी एयरपोर्ट का नक्सा बदल दूंगा. इसकी सूचना मैनेजर ने एयरपोर्ट निदेशक, सीआईएसएफ के कमांडेंट को दी. एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसकी सूचना वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को दी. फूलपुर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी. 

जांच में पता चला कि मोबाइल नंबर ज्ञानपुर (भदोही) के भगवानपुर निवासी अशोक कुमार प्रजापति के नाम से मिला. पुलिस ने गांव में पहुंचकर अशोक को हिरासत में लिया. पुलिस ने फिलहाल अशोक प्रजापति के खिलाफ IPC की धारा 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

आरोपी के मानसिक रोगी होने की आशंका
फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत के मुताबिक परिवार के सदस्यों ने बताया कि अशोक मानसिक रूप से बीमार है जिसका इलाज मानसिक रोग चिकित्सक डॉ. झवर के यहां अप्रैल 2023 से चल रहा है। इलाज के दौरान भी अशोक अस्पताल से भागने की कोशिश किया था। लेकिन तब से उसे परिवार वाले उसे बांधकर ही रखते हैं, फिलहाल अशोक के परिजनों से अभी भी मामले की पूछताछ जारी है।