Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

UP: स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया रेप का आरोप

आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र स्थित हरबंशपुर में चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में छात्रा की स्कूल की तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर मौत के मामले में आज पीड़ित परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अनुराग आर्य से मुलाकात की और मामले में न्याय कर त्वरित कार्रवाई की मांग की। मामले में एसपी ने कहा कि कल परिजनों के तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पोस्टमार्टम करा लिया गया है। अगर परिजन चाहते हैं तो आज फिर फील्ड और फॉरेंसिक यूनिट मौके पर जाकर जांच करेगी। मामले में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

एसपी से मिलकर बाहर आए पीड़ित पिता ने कहा कि मामले में उनको आशंका है कि उनकी बेटी के साथ रेप हुआ होगा क्योंकि उसका यूनिफार्म अस्त व्यस्त था, हटा था और उसका दुपट्टा जो कंधे पर पिन-अप होता है, वह गले में बंधा था। वही स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल की तरफ से मोबाइल को लेकर डांट पड़ने और उसके बाद आत्महत्या करने की बात पर उन्होंने कहा कि पिछले शुक्रवार को अगर मोबाइल मिला था तो सोमवार को क्यों उसके साथ कड़ाई की गई। 

पिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने कीपैड वाली मोबाइल अपनी बेटी को दिया था क्योंकि कई बार अगर ऑटो नहीं मिल पाया तो वह परिजनों को बता दें, और यह भी कहा था कि स्कूल समय में वह बंद रखना। आने-जाने के समय ऑन करना। मामले में यह भी आरोप लगाया कि सही जानकारी भी तुरंत नहीं दी गई। कभी उनको बुलाया गया तो कभी उनकी पत्नी को बुलाया जाता रहा। कभी हॉस्पिटल ले जाने की बात कहीं गई जब वह स्कूल पहुंचे तो शव बाहर एंबुलेंस में रखा था। अंदर गए तो वहां 5 लड़कियां बेहोश थी। प्रिंसिपल और अन्य लोग मौजूद थे। तब बताया कि आपकी बेटी की मौत हुई। पिता ने प्रबंधक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।