Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार, दिल्ली में हुई मुठभेड़ में शामिल था एक नाबालिग

दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एनकाउंटर के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वसंत कुंज में मुठभेड़ के बाद कुख्यात लारेंस बिश्नोई गिरोह के दो शूटरों को दबोचा। इनमें एक नाबालिग है। यह मुठभेड़ शुक्रवार रात 9.00 बजे वसंत कुंज के एक पांच सितारा होटल के पास हुई। बदमाशों ने पांच राउंड और पुलिस ने दो राउंड फायरिंग की। क्राइम ब्रांच ने इनके पास से दो विदेशी पिस्टल ,चार कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। ये रोहतक में छह आपराधिक मामले में शामिल रहे हैं।

कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों ने पंजाब के फरीदकोट से शिरोमणि अकाली दल के विधायक रहे दीप मल्होत्रा के पंजाबी बाग स्थित घर के बाहर आठ राउंड फायरिंग की थी। दीप मल्होत्रा का पंजाब में शराब का बड़ा कारोबार है। लॉरेंस गिरोह ने उनसे करोड़ों रुपये रंगदारी मांगी थी, लेकिन पूर्व विधायक ने देने से इंकार कर दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 72 घंटे के अंदर दो शूटरों को गिरफ्तार कर गुत्थी सुलझा ली है। इनके पास से दो पिस्टल, सात कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई है।