Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

UP Crime: बसों में चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 2500 रियाल बरामद

मेरठ पुलिस ने बसों में सफर करने के दौरान सवारी को नशीला पदार्थ खिलाकर उनसे लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पूर्व में एक सवारी से चोरी किए गए 2500 रियाल और दो बैग भी बरामद किए हैं.

दरअसल 17 तारीख को थाना गंगानगर में एक शख्स ने आकर मुकदमा दर्ज कराया था, कि वह दिल्ली से बिजनौर के लिए चला था और रास्ते में उसके दोनों बैग बस में से चोरी कर लिए गए, जिसमें 2500 रियाल भी थे. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाना गंगानगर से दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनके नाम रशीद और इरशाद हैं. जिनके पास से चोरी किए गए दो बैग और 2500 रियाल भी बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बस में बैठकर सवारी से घुल मिल जाते थे और उनको नशीला पदार्थ खिलाकर उनको बेहोश कर दिया करते थे और उनका सामान चोरी करके भाग जाते थे. पुलिस अब इस पूरे गिरोह की जानकारी में जुटी है.

इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि थाना गंगानगर पर एक व्यक्ति द्वारा कुछ दिन पूर्व एक सूचना दी गई थी कि वह जब दिल्ली से बस में बैठकर बिजनौर जा रहा था. उसके साथ कुछ लोगों ने जहर खुरानी कर दी थी और उसका जो बैग है जिसमें कुछ रियाल थे वह लेकर के चले गए थे. गंगानगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से वादी के दोनों बैग और चोरी किए गए 2500 रियाल की बरामद किए गए हैं. अन्य सामान भी इन लोगों से बरामद किया गया है दोनों को जेल भेज दिया गया है. यह लोग दिल्ली से जो पश्चिम एरिया में जाने वाली बसें हैं उसमें बैठते थे और सवारियों से मेल-मिलाप करके उनको किसी खाने के पदार्थ में जहरीला पदार्थ दे देते थे. जिससे वह बेहोश हो जाता था और यह उनका सामान लेकर बस से उतर जाते थे. अभी तक इस गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. अन्य गिरोह के लोगों को भी नजर रखी जा रही है उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.