Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

प्रेमिका को लेकर भाग रहा था युवक, शक होने पर कैब ड्राइवर ने थाने में घुसा दी कार, और फिर...

मेरठ के मवाना थाने में अचानक घुसी और कार चालक जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद थाने में हड़कंप मच गया और सभी पुलिस वाले गाड़ी के पास आ गए, इसके बाद ड्राइवर ने बताया गाड़ी में बैठा युवक खतौली से प्रेमिका को लेकर फरार हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने युवक और उसकी प्रेमिका को थाने में बैठा लिया और उनके परिजनों को सूचना दी गई है, बाद में दोनों को खतौली पुलिस को सौंप दिया गया।

आपको बता दें देर रात राजस्थान के जयपुर स्थित गांव बनार निवासी हितेश नाम के युवक की दोस्ती लगभग 2 साल पहले सोशल मीडिया के जरिए मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से हुई थी, दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके बाद बताया जा रहा है कि दोनों ने घर छोड़ने का फैसला लिया, मंगलवार रात को हितेश ट्रेन से मेरठ आया और यहां से एक कैब बुक करके युवती से मिलने खतौली में उसके गांव पहुंचा, यहां से हितेश ने प्रेमिका को कार में बैठा लिया और ड्राइवर से वापस चलने के लिए कहा, प्रेमिका काफी घबराई हुई थी जिससे चालक को शक हुआ और उसने युवक से पूरे मामले की जानकारी मांगी जिसके बाद हितेश उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, ड्राइवर को शक हुआ कि कहीं ऐसा ना हो कि वह भी इस मामले में फंस जाए इसके बाद कार चलते समय कार ड्राइवर ने कार को मेरठ के थाना मवाना के अंदर ले जाकर रोक दिया और पुलिस को बुलाने के लिए शोर मचा दिया, थाना पुलिस ने कार के पास पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी की इसके बाद ड्राइवर ने पूरी घटना पुलिस को बताई, पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में ले लिया और उनके इन के परिजनों को जानकारी दी और देर रात मुजफ्फरनगर के खतौली थाना की पुलिस युवक और युक्ति को अपने साथ ले गई।

मेरठ के मवाना थाने के प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि कैब ड्राइवर का नाम राजीव है और वो भी खतौली क्षेत्र का रहने वाला है। उसको शक हुआ तो वह गाड़ी थाने में ले आया थाना प्रभारी का कहना है कि एक महीने बाद लड़की की शादी है, पूछताछ के लिए दोनों को थाने बैठाया गया था, इसके बाद खतौली पुलिस को सूचना दी गई और वह इनको अपने साथ ले गई।

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि राजस्थान के रहने वाले एक युवक की खतौली में रहने वाली एक युवती से सोशल मीडिया के जरिए जान पहचान हुई, इसके बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गए और जयपुर का रहने वाला युवक कैब लेकर खतौली पहुंचा था और वहां की युवती को लेकर कैब से जा रहा था और कैब चालक गाड़ी को थाना मवाना पर ले आया पूछताछ में सामने आया कि यह मामला खतौली का है मवाना पुलिस द्वारा खतौली पुलिस को बुलाकर उनको सुपुर्द कर दिया गया वहीं कार्रवाई की जा रही है।