Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

लूट का मास्टरमाइंड निकला पड़ोसी, 250 किमी दूर से बुलाए गए थे लूटपाट के लिए बदमाश

गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस ने 29 नवंबर को घर में घुस कर हुई लूट का खुलासा कर दिया है। इस लूट में बदमाश हथियार लेकर घर मे घुसे थे और घर मे मौजूद दम्पति को बंधक बना कर नगदी और जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए थे। लूट का मास्टरमाइंड पीड़ित का पड़ोसी किराएदार था और उसने लूट के लिए बाकी बदमाश फिरोजाबाद से बुलाए थे। पुलिस ने इस मामले में आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है साथ ही उनके कब्जे से लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद की है।

गाजियाबाद में डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया 29 नवंबर को थाना इंदिरापुरम इलाके में एक दंपति सुशील त्यागी और अर्चना त्यागी को हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान बदमाशों ने दोनों को बंधक बना दिया था और घर में रखी ढाई लाख की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए थे। इस लूट की वारदात के बाद पुलिस ने कई टीम बनाकर इसे खोलने में जुटी थी। इस दौरान पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी और मोबाइल सर्विलांस का भी सहारा लिया। शुक्रवार को पुलिस ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार करके इस लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित दंपत्ति का पड़ोसी किराएदार उमेश कुमार ही इस मामले का मास्टरमाइंड था।

डीसीपी शुभम पटेल के मुताबिक पड़ोसी किराएदार उमेश कुमार जानता था कि सुशील त्यागी आर्थिक रूप से संपन्न है और उसके घर पर काफी पैसा और ज्वेलरी रहती है। इसी को लेकर उसने अपने मामा रामनरेश के साथ लूट की प्लानिंग बनाई। दोनों ने कई महीने इसमें रैकी करी। उसके बाद उमेश ने अपने गांव फिरोजाबाद से गुड्डू, शकील, नदीम, उदयवीर, आस मोहम्मद और टिंकू को बुलाया। इन सब ने मिलकर घर में लूट का अंजाम दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 50 हजार रुपए अवैध असलहा और जेवरात बरामद किये है।