Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

दिल्लीः गोल्डन टेंपल घूमने गया था परिवार, चोरों ने घर से उड़ाई लाखों की ज्वैलरी और नकदी

दिल्ली का एक परिवार पिछले दिनों गोल्डन टेंपल घूमने गया था, दो दिन बाद परिवार वापस लौटा तो घर की हालत देख उनके होश उड़ गए। घर के सभी ताले टूटे पड़े थे और घर से लाखों रुपये की ज्वैलरी और नकदी चोरी हो चुकी थी। चोरी का ये सनसनीखेज मामला अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के संतनगर का है। यहां रहने वाला पंकज का पूरा परिवार 17 अक्टूबर को अमृतसर के गोल्डन टेंपल घूमने गया था। 19 तारीख की रात वापस लौटने पर उन्हें घर में चोरी का पता चला।

पीड़ित परिवार के मुताबिक चोर घर से लगभग 800 ग्राम सोना, 11 लाख रुपये की नकदी और कई किलो चांदी समेत दूसरी कीमतें चीजें चोरी कर ले गए हैं। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर छानबीन की है। पुलिस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पीड़ित पंकज ने बताया कि 17 अक्टूबर को पूरा परिवार घूमने गया था। 19 तारीख को वापस लौटे तो घर के सारे दरवाजे और दोनों अलमारियां टूटी पड़ीं थीं और पूरा सामान बिखरा पड़ा था।

पंकज की मां ने बताया कि चोर उनके कमरे से आधा किलो चांदी, लगभग 250 ग्राम सोना और 10 लाख रुपये कैश चोरी कर ले गए हैं। उनकी बहू के कमरे से भी चोरों ने लगभग आधा किलो सोना, काफी मात्रा में चांदी और एक लाख रुपये कैश चोरी हुआ है।