Breaking News

केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |  

पार्किंग ठेकेदारों की दबंगई, कार में बैठे बुज़ुर्ग दंपति को कार समेत घसीटा

Noida: आप कार में बैठे हो और अवैध पार्किंग से खड़े वाहनों को हटाने वाली क्रेन आपकी कार को को उठा ले जाए यह संभव है. अगर आप ऐसा मानते हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि नोएडा के सेक्टर 50 में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें ठेकेदारों ने गाड़ी में बैठे हुए बुजुर्ग दंपती को समेत गाड़ी को ही टो कर लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के बाद होने के बाद नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक विभाग हरकत में आया है.  ट्रैफिक विभाग ने जहां क्रेन सीज कर लिया है.  वही नोएडा प्राधिकरण ने क्रेन स्क्रीन को चला रहे दो लोगों के खिलाफ कंपनी के मालिक के खिलाफ कोतवाली 49 में मुकदमा दर्ज कर दिया है और ठेके की कंपनी को भी ब्लैक लिस्ट करने का नोटिस जारी किया है।

सोशल मीडिया का वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, कि टो करके ले जाई जा रही कार के भीतर दो बुजुर्ग बैठे है। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस और नोएडा प्राधिकरण दोनों ने कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि पार्किंग और टोइंग की कार्रवाई नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित की जाती है, लेकिन मामला संज्ञान में आने के बाद इस कृत में शामिल क्रेन को सीज कर दिया गया है. 

वही नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग की व्यवस्था देखने वाली कंपनी एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन पर 50 हज़ार का जुर्माना सहित ब्लैक लिस्ट करने के संबंध में शो कॉज नोटिस जारी कर दिया है. प्राधिकरण ने कंपनी के अधिकारी प्रवीण कुमार और अन्य दो स्टाफ अनुराग और विनीत के खिलाफ कोतवाली 49 में मुकदमा दर्ज कराया है प्राधिकरण का मानना है कि इस कंपनी के हरकत से उसकी छवि धूमिल हुई है.

रिपोर्ट- विनायक गुप्ता