Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

दिल्ली शराब घोटाला मामले में 'आप' सांसद को झटका, 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाले से संबंधित मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को शुक्रवार को 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया। 

ईडी की हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद संजय सिंह को स्पेशल जज एम.के. नागपाल के सामने पेश किया गया। एजेंसी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। 

ईडी ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने अब खत्म हो चुकी आबकारी नीति को बनाने और लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को वित्तीय फायदा हुआ।