Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार पर STF का एक्शन, 100 करोड़ की जीएसटी चोरी के मामले में कमर अहमद गिरफ्तार

Meerut News: एसटीएफ ने फर्जी ई वे बिल के से करोड़ की जीएसटी चोरी के मामले में एक आरोपी कमर अहमद को गिरफात किया है। बताया जा रहा है कि यह जीएसटी की चोरी 100 करोड़ से ऊपर की हो सकती है। जिसकी जांच एसटीएफ कर रही है फिलहाल आरोपी के खिलाफ मेरठ के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल एसटीएफ को लगातार जीएसटी चोरी के मामले में इनपुट्स मिल रहे थे। जिस पर एसटीएफ काम भी कर रही थी। गुरुवार रात को एसटीएफ ने मेरठ के ब्रॉडवे इन होटल से एक आरोपी अमर अहमद को हिरासत में लिया। कैंट क्षेत्र निवासी कमर अहमद कई कंपनियों का मालिक और पार्टनर भी है। आरोप है कि कमर अहमद फर्जी ई वे बिल से करोड़ों की जीएसटी चोरी कर रहा है। आरोपी की निशान देही पर कई दस्तावेज और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।

वहीं एसटीएफ ने कमर अहमद को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया और अब उसके खिलाफ मेरठ के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा भी एसटीएफ कमर अहमद और उसके परिचित लोगों की कंपनियों का लेखा जोखा जुटने में लग गई है। माना जा रहा है कि इस मामले की जांच पड़ताल के बाद कई और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।

एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक कमर और उसके साथियों के कुछ पैन कार्ड और दूसरे दस्तावेज के आधार पर जीएसटी नंबर ले लिया गया और फर्जी कंपनियां रजिस्टर्ड कराई ली गई। जिसके बाद इन कंपनियों ने कागजी कारोबार दिखाया गया।