Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

यूपी: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से करता था वसूली, मुठभेड़ में गिरफ्तार

चार दिन पहले कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल से पुलिस हिरासत से भागे शातिर अपराधी को पुलिस ने दोबारा पकड़ लिया है। जितेंद्र परिहार नाम के आरोपित पर फर्जी इंस्पेक्टर बनकर लोगों से वसूली करने का आरोप है।

उरई में 10 नवंबर को पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर दिवाली के दौरान फर्जी इंस्पेक्टर बनकर लोगों से वसूली करने वाले आरोपित जिंतेंद्र परिहार को फैक्ट्री एरिया के पास से गिरफ्तार किया था। अस्पताल से वो 11 नवंबर की रात पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

आरोपित के बारे में सूचना मिलने पर कुठौंद थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसे रोका तो उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। घायल आरोपित के पास से पुलिस ने उसके पास से कारतूस समेत एक पिस्तौल कारतूस बरामद किया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।