Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

USISPF अध्यक्ष जमीन घोटाला मामले में पुलिस अलर्ट मोड़ पर, आरोपियों की तलाश जारी

मेरठ: अमेरिका भारत स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष मुकेश कुमार अघी की मेरठ में करोड़ों की जमीन फर्जी दस्तावेज तैयार करके कब्जा ली गई। अब इस मामले में मेरठ पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी में है। जिसके चलते अब आरोपियों की तलाश जारी है। साथ ही फर्जी कागजात की वेरिफिकेशन के लिए उसे फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। एसएसपी मेरठ रोहित सजवान इस पूरे मामले पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं 

आपको बता दे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन के साथ नजर आ रहे यह है मुकेश कुमार अघी। मुकेश कुमार अघी मेरठ के रहने वाले हैं ।जो इस समय अमेरिका भारत स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष हैं। इसके पूर्व USIBC यानी भारत अमेरिका बिजनेस काउंसिल के भी अध्यक्ष रह चुके हैं .वर्तमान में मुकेश कुमार अमेरिका में रह रहे हैं। मेरठ में मुकेश कुमार के नाम 1390 मीटर जमीन दौराला के दूल्हडा चौहान गांव में है ।जमीन की देख रेख करने  के लिए राजेंद्र पाल सिंह नाम के व्यक्ति को जिम्मेदारी दी गई थी। 

लेकिन वर्ष 2003 में राजेंद्र पाल सिंह की नियत इस जमीन पर खराब हो गई। उसने 6 मार्च 2003 को जमीन का एक फर्जी रजिस्टर्ड एग्रीमेंट तैयार किया। जिसमें अपने साले राधो प्रसाद को गवाह बनाया गया। 2004 में इसी एग्रीमेंट के आधार पर अपने साले राधो को बैनामा कर दिया। राधो ने 2004 से लेकर अब तक इस जमीन को कई लोगों को बेच दिया और अब वहां इमारत भी खड़ी हो गई है।  दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे के पास खेती की जमीन जब करोड़ों की हो गई। तो अब उसे पर इमारत भी खड़ी हो गई है। पहले एमडीए ने उसे पर सील लगाई। 

लेकिन बाद में सील तोड़कर निर्माण भी कर लिया गया। अब इस मामले में डीएम के निर्देश पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। मुकेश कुमार  की बहन मुंबई में रहती हैं उन्हें जब मेरठ में इस करतूत का पता लगा तो उन्होंने जिलाधिकारी मेरठ से इस मामले की शिकायत की। जिस पर भूमाफिया किस्म के लोगों ने रेणु अघी पर ही 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगा डाला। इस मामले में जब जांच की तो हकीकत पर से पर्दा उठ गया और अब मेरठ के पल्लवपुरम थाना में इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस अब आरोपियों पर शिकंजा करने की तैयारी में है। जिसके बाद अब फर्जी दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के लिए उसे फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ