Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

अश्लील वीडियो कॉल उठाना युवक को पड़ा भारी, जमीन गिरवी रखकर ब्लैकमेलर्स को चुकाने पड़े लाखों

अश्लील वीडियो के सहारे सैनी क्षेत्र के युवक से ठगी करने वाले ने खुद को एसपी बताया था। उसने काल करने वाली युवती के मर जाने और इसका मुकदमा दर्ज होने तक का खौफ दिखाकर रुपये ऐंठे थे। इस कदर डराया था कि युवक कई किस्तों में रुपये देता चला गया। 10 लाख 70 हजार गंवाने के बाद उधार मांगने के लिए रिश्तेदार के पास पहुंचा तो उसने पुलिस की मदद लेने की सलाह दी। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, पीड़ित अभी भी तनाव में है।

युवक के मोबाइल पर आठ अक्टूबर को रात आठ बजे के आसपास पहली दफा वीडियो काल आई थी। उसने बताया कि काल किसी युवती ने की थी। वह पूरी तरह से नग्न थी और अश्लील बातें व इशारे कर रही थी। युवक ने कुछ देर बाद फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद फिर वीडियो काल आई तब युवक बाथरूम में था। इस बार भी उसने कुछ सेंकेंड के बाद फोन कट कर दिया।

पीड़ित के मुताबिक तीसरे दिन दोपहर के वक्त उसे वाइस काल की गई। फोन करने वाले ने खुद को एसपी विक्रम सिंह राठौर बताया। कहा कि वीडियो काल पर की गई अश्लीलता यू-ट्यूब समाचार में चल गई है। कथित एसपी ने यू-ट्यूब वालों का बताकर एक नंबर देते हुए उनसे वार्ता कर वीडियो डिलीट कराने की सलाह दी।