Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

मेरठ में प्रॉपर्टी पर कब्जे को लेकर बवाल, दो समाज के लोग आपस में भिड़े, पुलिस बल मौके पर मौजूद

मेरठ के सरधना कस्बे में एक विवादित भूमि पर निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पाल और जैन समाज के लोगों में जमकर पथराव हुआ। लोगों ने बुलडोजर को भी निशाना बनाया । मेरठ के सरधना में दो पक्ष आपस में भीड़ गए और जमकर पथराव किया ।पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इसके बाद एसडीएम समेत कई थानों के पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

आपको बता दें गुरुवार को बनवाई जा रही धार्मिक स्थल की दीवार को लेकर संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने एसडीएम की मौजूदगी में जमकर पथराव किया। जिसके चलते हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। मामले में कई लोगों को हिरासत में लेते हुए फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

दरअसल पूरा मामला कस्बे की पांडुकशिला रोड पर स्थित लगभग पांच हजार मीटर भूमि पर पाल और जैन समाज के लोग अपना-अपना मालिकाना हक जताते रहे हैं। मामला एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन था। जिस पर एसडीएम ने जैन समाज के लोगों के पक्ष में फैसला देते हुए जगह चिन्हित करते हुए वहां बाउंड्री कराने के निर्देश दिए थे। 

विवादित जमीन पर तीन तरफ की बाउंड्री पहले से बनी हुई थी। गुरुवार को  जैन समाज के लोग जेसीबी से नींव के लिए बाउंड्री खुदवा रहे थे। इसी दौरान पाल समाज के दर्जनों युवकों ने विरोध शुरू किया और देखते ही देखते वह पथराव में बदल गया। पथराव के कारण मौके पर हड़कंप मच गया। पथराव और हंगामा में लगभग पांच लोग घायल हुए हैं।  मौके पर पुलिसबल ने मोर्चा संभालते हुए लाठियां फटकार कर उपद्रवियों को खदेड़ा और सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है की मौके से लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। वहीं, तनाव को देखते हुए भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है।

वही इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के सरधना कस्बे में एक जमीन को लेकर के दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें एक पक्ष द्वारा जमीन पर नींव खोदने का काम किया जा रहा था ,दूसरे पक्ष के द्वारा जमीन को सरकारी जमीन बताते हुए इसका विरोध किया गया था इसमें वाद विवाद हुआ और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल के लिए भेजा गया है, राजस्व की टीम के द्वारा इसकी पूरी जानकारी करके पैमाईश कराई जा रही है जो भी इसमें अग्रिम कार्यवाही होगी उनके नेतृत्व में की जाएगी , इसमें जो घायल है उनके उपचार के बाद तहरीर प्राप्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी एक पक्ष के चार लोग घायल हैं और एक पक्ष के दो लोग घायल बताए जा रहे है।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ