Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

हिंसक होते लोग.. संवेदनहीन होता समाज, सरे राह लोग लाठी डंडों से कर रहे मारपीट

नोएडा: हिंसक होते लोग और संवेदनहीन होता समाज और पुलिस की निष्क्रियता नोएडा के दो अलग-अलग स्थान में देखने को मिली, जब सरे राह कुछ लोग मिल कर लाठी डंडों से एक शख्स को पीट रहे थे और वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया, बल्कि वह वीडियो बनाने में लग रहे. पुलिस की निष्क्रियता का यह आलम है कि एक और तीन अक्टूबर को हुई घटनाओं का जब वीडियो वायरल हुआ तब जाकर कार्रवाई हुई. 

सडक पर एक शख्स को चार लोग द्वारा लाठी डंडों से पीटने का वायरल हो रहा ये वीडियो जेवर थाना क्षेत्र का है. मामला एक अक्टूबर की शाम का है, काले उर्फ हनीफ को भैंस खरीदनी थी. उसे किसी से भैंस का सौदा भी तय कर लिया था. जब वह जेवर इलाके में था तब चार युवक उसके पास आ गए. वह लोग भी उसी भैंस का खरीदने के लिए सौदा करने लगे जिसे हनीफ ने पहले ही खरीद लिया था. हनीफ का उन युवकों से विवाद होने लगा. चारों युवक हनीफ के साथ गाली-गलौच करने लगे. विरोध करने पर सभी ने मिलकर हनीफ को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि जेवर में मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मामले में संज्ञान लेकर जेवर थाने में चार आरोपियों नईम, आरिफ, सद्दाम और हउवन उर्फ यामीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है.

दूसरा वायरल वीडियो कोतवाली सूरजपुर के क्षेत्र घंटा गोल चक्कर के पास पेट्रोल पंप के सामने का है जिसमें ऑटो में दादरी जा रहे दौलत राम कॉलोनी में रहने वाले अंकित, दूसरे ऑटो से आए दानिश और उसके साथियों ने लाठी डंडों और पत्थर पीट-पीट कर घायल कर दिया, उसे पीटता हुआ लोग देखते रहे और उसे कोई बचाने नही आया. वीडियो वायरल होने के बाद सूरजपुर थाने पुलिस ने अंकित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कह रही है.