Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

UP के महराजगंज डॉक्टर के घर 6 घंटे चली एनआईए की रेड, टीम ने जब्त किए मोबाइल और लैपटॉप

महराजगंज जिले में संदिग्ध युवक की तलाश में दिल्ली से एनआईए की टीम बृहस्पतिवार की सुबह पांच बजे फरेंदा कस्बे में पहुंची, जहां पर संदिग्ध युवक के रिश्तेदारों से करीब पांच घंटे तक पूछताछ कर टीम लौट गई।

फरेंदा कस्बे के वार्ड नंबर 15 में डॉ. फजल हक के मकान में एटीएस, एसओजी व पुलिस टीम के साथ एनआईए टीम पहुंची। जहां बंद कमरे में संदिग्ध युवक के साले व पत्नी से पूछताछ की।

डॉ. फैजल हक ने बताया कि सिवान बिहार निवासी अब्दुल तलहा के साथ बेटी की शादी किए हूं। दामाद तलहा अलीगढ़ शहर में रहकर फैशन डिजाइनर का काम करता है। उसी के साथ का एक युवक कुछ दिन पूर्व पकड़ा गया था। पूछताछ में तलहा का भी शामिल होने की बात कहा था। उसी के बारे में पूछताछ के लिए टीम पहुंची थी। टीम लैपटॉप व मोबाइल अपने साथ ले गई है।