Breaking News

जम्मू-कश्मीर: लगातार बारिश के चलते माता वैष्णो देवी यात्रा फिर स्थगित     |   चीन युद्धों में भाग नहीं लेता और इसकी साजिश भी नहीं रचता: चीनी विदेश मंत्री     |   असम: भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती से जुड़े समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी     |   'मां को राजनीति की तराजू पर तौलना पाप', PM मोदी की मां के AI वीडियो पर बोले तेजस्वी यादव     |   PM मोदी की मां का AI वीडियो बनाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR     |  

मेरी बहन-पत्नी को निशाना बना रहे मुनीर, इमरान का आरोप, बोले- देश इस समय 'आसिम कानून' के अधीन

पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर बड़ा आरोप लगाया है, इमरान खान ने कहा है कि सेना प्रमुख अपने परिवार की महिलाओं को निशाना बना रहे हैं, जनरल ने सभी नैतिकता को दफना दिया है और "डकैतों और बेवकूफों के गठबंधन" के तहत चीजों को चला रहे हैं।

खान ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ सभी अत्याचार आसिम मुनीर के आदेश पर हो रहे हैं। हमारा देश इस समय 'आसिम कानून' के अधीन है। मुनीर ने सारी नैतिकता को ताक पर रख दिया है और 'डकैतों और बेवकूफों के गठबंधन' के तहत सब कुछ चला रहा है। इस नैतिक पतन का सबसे बड़ा सबूत यह है कि मेरे परिवार की महिलाओं को भी निशाना बनाया जा रहा है।"

72 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान कई मामलों में दो साल से ज्यादा समय से जेल में हैं। उनकी पार्टी का दावा है कि इमरान खान का अपराध सैन्य प्रतिष्ठान की ताकत को चुनौती देना था। इमरान खान ने मुनीर पर अपनी बहन अलीमा खान के खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया।

खान ने कहा, "मेरी बहनों और मेरी पत्नी का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। अलीमा खान सिर्फ मेरा संदेश पहुंचाने के लिए आगे आती हैं। उनके खिलाफ चलाया जा रहा अभियान शर्मनाक है और देश पर थोपी गई सरकार की कायरता और भय को दिखाता है।"

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक ने कहा कि उनकी पत्नी बुशरा बेगम की राजनीति में कोई भूमिका नहीं है।