Breaking News

बिहार में मतदान शुरू होने से पहले मुंगेर में बूथ संख्या 210 के पीठासीन अधिकारी की मौत     |   आंध्र में TDP ने YSRCP नेता रामचंद्र रेड्डी पर लगाया अपने 7 बूथ एजेंट्स के अपहरण का आरोप     |  

मेरठ: STF ने शामली से अरेस्ट किया संदिग्ध... ISI एजेंट होने की संभावना, पूछताछ मेँ खुलेंगे बड़े राज!

मेरठ STF ने शामली से ISI एजेंट कलीम को अरेस्ट किया है। कलीम लंबे समय से ISI के लिए काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि कलीम उसके साथियों का नेटवर्क किसी बड़ी साजिश की प्लानिंग कर रहे थे। एसटीएफ कलीम को शामली से पकड़कर मेरठ लाई है। जहां उससे पूछताछ चल रही है। 

वहीं आइएसआइ एजेंट दिलशाद मिर्जा से कलीम अहमद के संबंध मिले हैं। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने शामली में छापेमारी की। 20 घरों की छतों को खंगाला। टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मियों ने मस्जिद में लगे सीसीटीवी देखे। इसके बाद कलीम को अरेस्ट किया है। 

वही एसटीएफ के एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि शामली के गोला कुआं कस्बे से बुधवार को पकड़ा गया। लेकिन एसटीएफ ने उसे आज दिखाया है। कलीम अहमद 2019 से आइएसआइ के लिए काम कर रहा था। कलीम के संबंध आइएसआइ एजेंट दिलशाद मिर्जा से पाए गए हैं। कलीम ने दिलशाद को मेरठ के रेलवे स्टेशन से लेकर सुरक्षा के कई प्वाइंटस के फोटो भेजे थे। कलीम की वाट्सएप चैट में भी दिलशाद मिर्जा को भेजी गई कई गोपनीय जानकारियां मिली हैं। एसटीएफ कलीम से मेरठ में पूछताछ कर रही है।