Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

Haldwani violence: मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, दंगा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल तैनात

Uttarakhand: रविवार सुबह हल्द्वानी में दंगा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध मदरसे को तोड़े जाने के बाद आठ फरवरी को हुए दंगों की जांच मजिस्ट्रेट से कराने के शनिवार को आदेश दिए गए। हल्द्वानी शहर के बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन हिंसाग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में ये लागू रहेगा।

बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को एक अवैध मदरसे को तोड़े जाने को लेकर भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने कहा कि आरोपित अब्दुल मलिक की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद की है। पुलिस ने प्रभावित इलाकों में गश्त की और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दुकानें और स्कूल बंद रहे।

नैनीताल के  पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद मीणा ने कहा कि हिंसा के संबंध में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि दंगाइयों की पहचान करने के लिए गुरुवार की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप की जांच की जा रही है।