Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड: अमरमणि त्रिपाठी की होगी रिहाई, मधुमिता शुक्ला की बहन ने किया विरोध

Amarmani Tripathi Release: यूपी के चर्चित मधुमिता शुक्ला (Madhumita) हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी (Amarmani Tripathi) और उनकी पत्नी मधुमणि (Madhumani) आज जेल से रिहा हो रहे हैं. जेल में अच्छे आचरण की वजह से उनकी समय से पहले रिहाई हो रही है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद उनकी बाकी की सजा को माफ कर दिया गया है. 20 साल के बाद आज दोनों को गोरखपुर (Gorakhpur) की जेल से रिहा कर दिया जाएगा. इस बीच मधुमिता की बहन निधि शुक्ला (Nidhi Shukla) ने अमरमणि की रिहाई का विरोध किया है. 

बहन ने किया अमरमणि की रिहाई का विरोध
निधि शुक्‍ला ने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी और कहा- "मैंने आज सुना कि अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि की रिहाई का आदेश राज्‍यपाल महोदया ने दिया है तो मुझे बहुत हैरानी हुई. मैं यूपी सरकार और राज्‍यपाल को पिछले 15 दिनों से पत्र और ईमेल के जरिये लगातार सूचना दे रही हूं कि हमने अमरमणि के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस पर 25 अगस्‍त यानी आज सुबह 11 बजे सुनवाई है, फिर यह आदेश किस तरह से हुआ है?"

राज्यपाल से लगाई गुहार
निधि शुक्ला ने आगे कहा कि "मुझे पूरी उम्‍मीद है कि राज्‍यपाल महोदया को भ्रमित कर यह आदेश कराया गया है. मेरी प्रार्थना है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट का कोई आदेश नहीं आ जाता तब तक इस रिहाई पर रोक लगाई जाए. मेरे 20 सालों के संघर्ष की कुछ लाज आप लोग रख लीजिए. सिर्फ उतनी देर का समय आप लोगों से मांग रहे हैं. मैंने सुप्रीम कोर्ट में कंटेम्‍प्‍ट ऑफ कोर्ट की याचिका लगाई हुई है जिस पर आज सुनवाई होनी है."

आज रिहा होंगे अमरमणि त्रिपाठी
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों जेल में अच्छा आचरण करने वाले कैदियों की रिहाई को लेकर सरकार के विचार करने की सलाह दी थी, जिसके बाद अमरमणि ने अपनी रिहाई के लिए याचिका दाखिल की. 10 फरवरी 2023 को कोर्ट ने उनकी रिहाई का आदेश दिया लेकिन आदेश का अनुपालन नहीं होने की वजह से उन्होंने कोर्ट में फिर से अवमानना याचिका दाखिल की, जिसके बाद 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी रिहाई का आदेश दिया है.