Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

टीवी सीरियल देखकर रची साजिश, पति को दिया धोखा... सहेली को जिंदा जलाने वाली अफसाना को आजीवन कारावास

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में अप्रैल 2019 को एक महिला ने अपने प्रेमी को पाने के लिए ऐसी कहानी रची की जिसने भी सुना वह दंग रह गया। महिला ने अपने प्रेमी को पाने के लिए अपनी सहेली को अपने घर बुलाया और उसे नशीला पदार्थ सूंघाकर जिंदा जला दिया और खुद को मरा हुआ घोषित कर दिया और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। लेकिन कुछ दिन बाद उसके प्रेमी ने भी उसको ठुकरा दिया। इसके बाद महिला जिंदा देखी गई जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले का खुलासा कर दिया। इस मामले में अब आरोपी महिला को कोर्ट ने दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के थाना लिसाली गेट क्षेत्र का है। जहां 2 अप्रैल 2019 में एक महिला की डेड बॉडी घर में जली हुई पाई गई और बताया गया कि यही की रहने वाली अफसाना की जलकर मौत हो गई। लेकिन मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के ढलाई वाली गली की रहने वाली एक और महिला जिसका नाम जीनत था वह भी 1 अप्रैल से लापता थी। जीनत का अपने पति अशरफ से अक्सर झगड़ा रहता था। अफसाना के भाई इशियक ने एक मुकदमा अपनी बहन की गुमशुदगी का मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जीनत और अफसाना आपस में सहेली थी और जीनत का अफसाना के घर आना जाना था। पुलिस अफसाना के घर पहुंची लेकिन वहां पता चला कि अफसाना की जलकर मौत हो चुकी है। पुलिस जीनत को ढूंढने में लगी थी लेकिन जीनत का पता नहीं लग पाया।

लेकिन इसी बीच अफसाना को जिंदा देखा गया, लेकिन अफसाना अपनी पहचान छुपाते हुए बोली कि वह निशा है। एक दिन अफसाना उर्फ निशा अपने प्रेमी की शिकायत करने थाने पहुंची, जहां उसने बताया कि उसका प्रेमी उसको ठुकरा चुका है और अपने पास नहीं रख रहा है। जहां उसको थाने में कुछ लोगों ने और साथ ही एक पुलिसकर्मी ने पहचान लिया।

अब सवाल यह था कि जब अफसाना जिंदा है तो मरने वाली महिला कौन है, जिसको अफसाना बताया गया था? इसी बीच मेरठ पुलिस में अफसाना को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की गई और उस ने जो खुलासा किया तो हर कोई दंग रह गया।

अफसाना वैसे तो शादीशुदा थी और उसकी शादी अबरार नाम के एक एक शख्स से हुई थी। लेकिन उसका एक प्रवीण नाम के शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह उसी के साथ रहना चाहती थी। लेकिन प्रवीण का धर्म अलग था। अफसाना ने इसी बीच एक टीवी सीरियल देखा, जिसमें उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए दूसरे को मार डाला। और उसके बाद अफसाना ने भी इसी तरीके से एक योजना बनाई। अफसाना की सहेली जीनत अक्सर उसके घर आया जाया करती थी। एक दिन जब जीनत अफसाना के घर पहुंची तो अफसाना ने उसको नशीला पदार्थ सूघांकर बेहोश कर दिया और फिर वहां रखें गैस सिलेंडर का पाइप काट कर उसमें आग लगा दी और वहां से फरार हो गई। इसके बाद लोगों ने समझा कि अफसाना की मौत हो गई लेकिन जब अफसाना अपने प्रेमी प्रवीण के पास पहुंची और उसे पूरी घटना बताई तो प्रवीण ने भी अफसाना को अपने पास रखने से मना कर दिया। प्रवीण ने कहा कि जिस तरीके से उसने यह हत्या की है तो वह उसे नहीं रख सकता अफसाना ने अपना नाम निशा रख लिया था। और वह अपने प्रेमी प्रवीण की शिकायत करने थाने पहुंची लेकिन वहां उसकी पहचान लिया गया।

इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया। अफसाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और मामला मेरठ के कोर्ट में पहुंच गया जहां अफसाना को कोर्ट ने दोषी माना और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। प्रेमी के साथ रहने के लिए अपनी सहेली को अपने ही घर में जिंदा जलाने के मामले में अपर जिला जज पवन कुमार शुक्ला ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है 

सरकारी वकील मुकेश कुमार मित्तल ने बताया की उपलब्ध सबूतों के आधार पर कोर्ट ने अफसाना को हत्या का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है यह मामला दो 2 अप्रैल 2019 का है अफसाना को कोर्ट ने सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट दो नए आदेश दिया है। अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट दो पवन कुमार शुक्ला की कोर्ट ने लिसाड़ी गेट के जीनत हत्याकांड की सुनवाई करते हुए फैसला दिया है।

सरकारी वकील मुकेश मित्तल ने बताया कि जीनत का निकाह अशरफ निवासी लिसाड़ी गेट के साथ हुआ था और 1 अप्रैल 2019 को जीनत लापता हो गई जीनत के भाई इश्तियाक ने लिसाड़ी गेट थाने में दहेज उत्पीड़न और बहन की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। जीनत 1 अप्रैल को घर से निकलकर अपनी सहेली अफसाना पत्नी अबरार निवासी ढलाई वाली गली लिसाड़ी गेट के घर गई थी पुलिस अफसाना के घर पहुंची तो पता चला कि 2 अप्रैल को अफसाना की घर के अंदर जलकर मौत हो चुकी है। 

कोर्ट ने जीनत हत्याकांड में सहेली अफसाना उर्फ निशा को सोमवार को दोषी करार दिया कोर्ट ने आदेश में लिखा है कि खुद को मारा दिखाने और अफसाना ने सहेली जीनत के हत्या की थी इसके बाद वह प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। 

जीनत के भाई इश्तियाक से हमने इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि इंसाफ मिल गया है आखिरकार उसकी सजा हो गई है। इश्तियाक ने बताया कि जब खुलासा हुआ था अफसाना ने यह बताया था कि उसने एक सीरियल देखकर इस घटना को अंजाम दिया था। जीनत के पाच बच्चे है और मां की मौत के बाद वह सभी बहुत परेशानियों से गुजरे हैं। क्योंकि जीनत के पति ने जीनत की मौत के बाद बच्चों का कोई हाल भी नही जाना।

वहीं इस मामले में मेरठ के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने अच्छे तरीके से खुलासा किया और ठोस सबूत पेश किया जिसकी वजह से अफसाना को सजा हो पाई है। इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अफसाना ने अपनी जगह अपनी सहेली जीनत को जलाकर मार दिया था। पुलिस के द्वारा प्रभावित पैरवी की गई है जिसमें कोर्ट ने अफसाना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।