Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

जनता दरबार में शराब पीकर पहुंचा लेखपाल, हुआ सस्पेंड

नोएडा: किसानों और गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए कड़े रुख के बाद प्राधिकरण कुछ गंभीर हुआ है l नोएडा के विधायक पंकज सिंह के दबाव के बाद अब गावों की समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार लगने शुरू हो गए हैंl इसी कड़ी में आज गुरुवार को होशियारपुर गांव में जनता दरबार लगा थाl किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए प्राधिकरण का लेखपाल यहां शराब पीकर पहुंचाl सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप पहुंच गया l आनन-फानन में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है l

बता दें कि पिछले तकरीबन डेढ़ महीने से नोएडा के 80 गांव के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर धरना चल रहा हैl इस धरने में तमाम संगठनों के किसान नेता शामिल हुए l तकरीबन 20 दिन पहले किसानों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह का घेराव किया l इसके बाद विधायक के तेवर कुछ टाइट हुए हैं l 
उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को किसानो की समस्याओं के समाधान के प्रयास तेज करने के निर्देश दिए हैं l

इस मामले को लेकर विधायक पंकज सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले हैं l इसके बाद किसानो की समस्याओं के समाधान के लिए गांव-गांव जनता दरबार लगाने के निर्देश प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दिए हैं l क्योंकि मामला आबादी और मुआवजा सहित जमीन से संबंधित है, तो इसमें लेखपालों की अहम भूमिका होती हैl नोएडा प्राधिकरण के लेखपाल भीम सिंह गुरुवार की सुबह तकरीबन 10 बजे सेक्टर-51 होशियारपुर स्थित सामुदायिक केंद्र में पहुंचेl यहां ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल शराब के नशे में धुत था l ग्रामीणों ने भीम सिंह की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

उसके बाद प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने इसका संज्ञान लिया और लेखपाल को सस्पेंड कर दिया l लेखपाल के इस रवैए से प्राधिकरण के अधिकारियों की साख पर बट्टा लगा है l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जनता दरबार में लेखपाल के साथ नोएडा प्राधिकरण के कुछ और जिम्मेदार आधिकारी भी गए थे. लेखपाल पिछले एक वर्ष से होशियारपुर गांव के कुछ लोगों के संपर्क में था. बताया जाता है कि ये लोग लेखपाल के साथ बैठकर खाना-पीना करते थे. लेखपाल को इस बात का जानकारी नहीं थी कि यही लोग उसका जुलूस निकाल देंगे. बताया जाता है कि कुछ लोगों ने लेखपाल के साथ अभद्रता भी की है लेकिन नशे में होने के कारण लेखपाल की कोई सुनवाई नहीं हुई.