Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

Noida: Youtube से सीखा चोरी करने का तरीका, लग्जरी गाड़ियों को बनाते थे निशाना, 4 गिरफ्तार

अगर आप लग्जरी गाड़ी इस्तेमाल करते हैं और आप यह सोचते हैं कि आपकी हाईटेक गाड़ी को कोई चोर चोरी नहीं कर पाएगा तो यह आपकी भूल है। मसूरी इलाके में ऐसे चोरों को पकड़ा गया है जो सॉफ्टवेयर से गाड़ी को खोल लिया करते थे और उसको लेकर वहां से रफू चक्कर हो जाया करते थे ऑन डिमांड गाड़ी चोरी किया करते थे ऑन डिमांड गाड़ी चोरी किया करते थे। अब तक तकरीबन 500 गाड़ियां चोरी कर चुके हैं लगातार पुलिस से जनता से पूछताछ की तो उन्होंने यह बताया कि यह लोग दुबई जाकर इन लग्जरी गाड़ी की चाबियां वहां से लाया करते थे और उसके बाद गाड़ियों को खोल लिया करते थे उनके अपराधी इतिहास की बात की जाए तो यह तकरीबन 2012 से पूरी तरीके से सक्रिय थे अपराधी हैं। जो लगातार दिल्ली एनसीआर के इलाकों में खड़ी लग्जरी गाड़ियों को अपना निशाना बनाया करते थे।

फिलहाल पुलिस ने लग्जरी गाड़ी चोरी करना वालो को पकड़ा है और इन्हें जेल भेजा जा रहा है पुलिस अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवा रहा लाल टीशर्ट में यह वह वाहन चोरों का सरगना है। जो पलक झपकते ही लग्जरी गाड़ी को चोरी कर लिया करता था इसके साथ इसके तमाम साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला भी शामिल है।