Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

कलयुगी बेटे ने मां की पीट-पीटकर की हत्या, बचाने आए पिता को भी जमकर पीटा

फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में अपनी ही मां का खून बहा दिया। बचाने आए पिता को भी जमकर पीटा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

पूरा मामला फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद निवासी अजयपाल पुत्र चिरंजीलाल के चार बेटे और दो बेटी हैं। दोनों बेटियों की उन्होंने शादी कर दी है। मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। चार बेटों में सबसे बड़ा राकेश, दूसरे नंबा का सुभाष, तीसरे नंबर का गोविंद और चौथे नंबर का शिवम है। दूसरे नंबर का बेटा सुभाष कोटा राजस्थान में मेहनत मजदूरी करता है। बाकी तीन बेटे यहीं घर पर पिता के साथ रहते हैं। 

पिता ने बताया कि सबसे बड़ा बेटा राकेश शराब पीने का आदी है। आए दिन शराब पीकर घर में मारपीट करता है। शनिवार रात वह शराब पीकर घर आया और मां के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी लाठी डंडे से मां को पीटने लगा। आवाज सुनकर बाहर सो रहे पिता अंदर पहुंचे और पत्नी को बचाने का प्रयास करने लगे। आरोपी ने लाठी डंडे और लोहे की सरिया से मारपीट की। मां को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई जबकि पिता के सिर में सरिया लगने से वह घायल हो गए। बचाने आए दोनों भाइयों के साथ भी मारपीट की गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। 

घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर प्रमोद पवार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना स्थल का एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा और सीओ अनिवेश कुमार ने भी जायजा लिया है।