Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

बेटे ने ही दी पिता की सुपारी, दूसरी महिला से नज़दीकियों के चलते था घर में कलेश

मेरठ: कहते हैं कि पिता अपनी औलाद को दुनिया के हर दुख दर्द से महफूज रखते हुए उसकी जान की सलामती के लिए अपनी जान तक न्यौछावर कर देता है। लेकिन मेरठ में एक ऐसा सनसनीखेज़ मामले सामने आया है जहां पिता की दूसरी महिला से नजदीकियां और घर में क्लेश होने के चलते बेटे ने अपने ही पिता की सुपारी देते हुए उसे बनवा डाला गोली का निशाना। तो लिए आपको दिखाते हैं वो कलयुगी बेटा जिसने अपने ही पिता की हत्या की रच डाली साजिश और पिता की हत्या करने के लिए दे डाली पिता की सुपारी।

दरअसल बीती 15 अगस्त की तारीख को थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में जलालुद्दीन नाम के स्क्रैप कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई और गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्क्रैप व्यापारी पर गोलियां बरसाए जाने से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा और पुलिस मामले को चुनौती मानकर इसके खुलासे में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में 24 अगस्त को मुठभेड़ के बाद एक सुपारी किलर में दबोच लिया। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही थी और मामले की परत दर परत खुलती जा रही थी। 

इसी बीच जब मामला खुलकर सामने आया तो पुलिसकर्मियों के भी पैरों की तले जमीन खिसक गई। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्क्रैप कारोबारी जलालुद्दीन के बड़े भाई हाजी बिलाल का अपनी पत्नी नजमा से विवाद चल रहा था। बीती 4 मई 2022 को बिलाल की हत्या जिला गाजियाबाद के लोनी इलाके में कर दी गई थी। इस को लेकर नाज़मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज हुआ और नाज़मा जेल भी गई। इस मामले में जलालुद्दीन और उसका भाई गयासुद्दीन मुकदमे की पैरोकारी कर रहे थे। सभी का शक इस बात पर था कि नाज़मा के द्वारा ही अपने देवर के ऊपर गोली चलवाई गई है लेकिन पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी। 

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए और तफ्तीश को आगे बढ़ाया पुलिस ने इस मामले में जान नाम के युवक को धर दबोचा और उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। जान ने पुलिसिया पूछताछ में कबूला के उसने जलालुद्दीन के बेटे सैफ के कहने पर ही उसने उसके पिता जलालुद्दीन पर गोली चलाई थी. पिता पर गोली चलाने के लिए बेटे ने 5.50 लाख रुपए की सुपारी भी दी थी। पुलिस ने इस मामले में जलालुद्दीन के बेटे सैफ को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो सैफ ने सारे राज़ उगल डाले। पुलिसिया पूछताछ में सैफ ने बताया कि उसके पिता का लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाली एक महिला के घर आना जाना था और पिता के कारोबार से जो भी कमाई हुआ करती थी वो कमाई उसका पिता जलालुद्दीन उस महिला को दे दिया करता था। साथ ही जलालुद्दीन इस महिला के बेटे से अपनी बेटी की शादी भी करना चाहता था।
 
इसी वजह से घर में आए दिन झगड़ा भी होता रहता था और समाज में भी उसके परिवार की बेइज्जती होती थी और लोग उसे पर तानाकशी भी किया करते थे। इसी से आजिज़ आकर सैफ ने अपने पिता को रास्ते से हटाने की साजिश रस डाली और 5.50 लाख रुपए की सुपारी देकर उसकी हत्या का सौदा कर डाला। इस मामले में सैफ ने शूटर जान को सुपारी के एडवांस के रूप में करीब 3.30 लाख रुपए दे दिए थे और बाकी अपने पिता की हत्या होने के बाद देने थे। इसी के चलते बीती 15 अगस्त को शूटरों ने जलालुद्दीन को अपनी गोली का निशाना बना डाला। लेकिन जलालुद्दीन बच गया और पुलिस ने उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने इस मामले में जलालुद्दीन के बेटे सैफ और उसके साथी सुपारी लेने वाले शूटर को धर दबोच लिया है और उनके खिलाफ कई करवाई कर रही है।