Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

IP यूनिवर्सिटी के छात्र ने सातवीं मंजिल से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के आईपी विश्वविद्यालय में 25 साल के एक छात्र ने खुदकशी कर ली। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.बताया जा रहा है कि रविवार को हास्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकशी कर ली। दिल्ली पुलिस ने कहा कि शाम 6.20 बजे द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन में खुदकशी की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। छात्र की पहचान बिहार में वैशाली के गौतम कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया, कि वो आईपी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में एमबीए फर्स्ट ईयर का छात्र था। उसने हॉस्टल की 7वीं मंजिल से कूदकर खुदकशी कर ली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीडीयू अस्पताल में भेजा गया है। पूछताछ और मामले की जांच की जा रही है। मरने वाले छात्र के परिवार ने कहा कि घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने फौरन कोई कार्रवाई नहीं की।

मृतक गौतम के भाई गौरव ने कहा, "मेरे भाई ने सुसाइड कर लिया उसने। अभी तक हमें किसी ने ये इन्फॉर्म नहीं किया कि जिंदा है, मर गया है, क्या हुआ है। पिता विनोद कुमार ने कहा, "स्टडी रूम में जाकर पुस्तकालय में जाकर लाइब्रेरी में जाकर रोज पढ़ता था, घंटों रहता था और कई बच्चे बोल रहे हैं अभी महीनों नहीं गुजरे हैं एडमिशन कराए हुए। कण-कण के बारे में अभी कुछ पता भी नहीं है कहां क्या हैं नए बच्चा जिसका एक महीने पहले एडमिशन हो सकता है उसको जानबूझ कर ऐसा किया गया।