Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

बदायूं डबल मर्डर केस: मैंने कुछ नहीं किया, बरेली में सरेंडर करने के बाद बोला आरोपित जावेद

UP: बदायूं दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपित जावेद ने गुरुवार को बरेली में सरेंडर कर दिया है। उसके बाद पुलिस उसे बदायूं ले आई है। साजिद और उसके भाई जावेद ने मंगलवार को बदायूं की बाबा कॉलोनी में कथित तौर पर घर में घुसकर दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। दोनों सगे भाई थे। हमले में इनका तीसरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ था, लेकिन वो किसी तरह से बच निकला।

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपित साजिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था, जबकि जावेद फरार हो गया था। बता दें कि आरोपित ने हाल ही में नाई की दुकान खोली थी। वो मंगलवार देर शाम को एक घर में घुसा और तीन भाइयों,12 साल के आयुष, आठ साल के अहान उर्फ हनी और 10 साल के युवराज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था।

आयुष और अहान की मौत हो गई थी। युवराज गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका इलाज चल रहा है। इस वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपित साजिद की दुकान में आग लगा दी थी। लोगों ने आसपास की कुछ दुकानों को भी निशाना बनाया था।