Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

होटल का मैनेजर निकला धोखेबाज, 32 लाख की चीटिंग, 5 लाख बरामद

Delhi: द्वारका जिला के साइबर सेल की टीम ने चीटिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चीटिंग किए गए 5,00000 रुपए भी बरामद किये गये। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ के रूप में हुई है, वह बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि यह चीटर भोले भाले लोगों को टारगेट करके उनसे चीटिंग करता था। लोगों को ऑनलाइन लाइक और शेयर करने का बदले बड़ा अमाउंट कमाने का झांसा देता था। इसी साल 12 अप्रैल को द्वारका साइबर थाना में चीटिंग की शिकायत की गई थी। जिसमें पीड़ित द्वारा बताया गया थी, की टेलीग्राम के जरिए संपर्क किया गया। 

बताया गया कि पार्ट टाइम जॉब में इंवॉल्व होकर लाइक और शेयर करके वह अच्छे पैसे कमा सकता है। यह बड़ा अमाउंट रिटर्न के रूप में देने का लालच देता था। पीड़ित को इसने अपने जाल में फंसाकर 32 लख रुपए अलग-अलग अकाउंट में ट्रांजैक्शन करवा लिया और उसके बाद उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की।

एसीपी ऑपरेशन रामावतार की देखरेख में इंस्पेक्टर जगदीश कुमार, मुकेश, हेड कांस्टेबल विकास और सुरेंद्र की टीम को टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि आरोपी बिहार का रहने वाला है। जो वहां के एक होटल में मैनेजर के रूप में काम करता है। पुलिस टीम ने पहचान करके आरोपी सौरभ को गिरफ्तार किया। उसके पास से 5,00000 बरामद किए गए जो उसने 32 लाख रुपए की चीटिंग की थी। आगे की अभी और छानबीन की जा रही है, उसने और भी लोगों से क्या चीटिंग की है ?