Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

हरिद्वार: मकान बनाकर देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार

हरिद्वार में अच्छी लोकेशन पर मकान बनाकर देने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाले बंटी-बबली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर बहादराबाद थाने में धोखाधड़ी के 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में गैंगस्टर एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई थी। 

एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑक्टेगनल बिल्डर नाम की कंपनी चलाने वाले कुलदीप नंदराजोग और उसकी महिला सहयोगी अंजलि त्यागी को बहादराबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर 2018 से 2023 तक 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। 

दोनों आरोपी प्लाट बेचने के नाम पर करीब 60 करोड़ की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए दोनो आरोपी नोएडा के गाजियाबाद के रहने वाले हैं। ठगी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है।