Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

शादी के कार्ड बांटने गई युवती लापता, पड़ोसी युवक पर बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप

मेरठ के लाल कुर्ती थाना क्षेत्र से लगभग दो सप्ताह पहले अपने घर से अपनी ही शादी के कार्ड बांटने गई युवती लापता हो गई। युवती के परिजनों ने पड़ोस के ही रहने वाले युवक पर उसे बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है। लगभग दो सप्ताह से युवती लापता है लेकिन पुलिस अभी तक उसका कोई पता नहीं लगा पाई है। हालांकि पुलिस ने दो लोगों को नामजद करते हुए इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना लाल कुर्ती के जामुन मोहल्ले का है जहां के रहने वाले हितेश कुमार की बेटी पारुल की शादी 28 नवंबर को होनी थी और पारुल अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए 19 नवंबर को अपने घर से गई और वापस नहीं लौटी। पारुल के परिजनों ने लगातार उसको फोन किया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था। पारुल के घर वालों ने अपनी बेटी को सभी जान पहचान वालों के यहां ढूंढा लेकिन पारुल का कोई पता नहीं चला। दो दिनों तक ढूंढने के बाद पारुल के पिता हितेश कुमार ने 21 नवंबर को मेरठ के लाल कुर्ती थाने में पड़ोस के ही रहने वाले बिट्टू उर्फ देवराज व काकू उर्फ शुभम के खिलाफ अपनी बेटी को बहला फुसला कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। 

परिजनों का कहना है कि पारुल ने अपनी मर्जी से लव मैरिज तय की थी और उसकी पसंद के लड़के से ही शादी कराई जा रही थी। पुलिस ने मुकदमा तो लिख लिया लेकिन अभी तक पारुल को खोजने में पुलिस नाकाम रही है

पारुल के परिजन अपनी बेटी को ढूंढने के लिए जी जान लगाए हैं। पारुल के परिजनों का कहना है कि जो लोग उनकी बेटी को बहला फुसला कर ले गए हैं, वह काफी दबंग किस्म के हैं और पुलिस भी कोई खास कार्रवाई नहीं कर रही है। लगातार वह पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं। 

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ