Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

गैंगस्टर संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी को 14 दिन की हिरासत, फायरिंग की वारदात से जुड़ा है मामला

New Delhi: गैंगस्टर संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी को क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को दिल्ली की द्वारका कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जठेड़ी के वकील रोहित कुमार ने बताया कि मामला पश्चिम विहार थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की वारदात से जुड़ा है।

जठेड़ी की शादी में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर वकील रोहित कुमार ने कहा कि पुलिस कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था कर रही है और परिवार से मेहमानों की सूची मांगी गई है। कोर्ट ने चार मार्च को जठेड़ी को 12 मार्च को उसकी शादी और अगले दिन संबंधित पूजा में शामिल होने के लिए पेरोल दी थी।

पेरोल 12 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच छह घंटे के लिए और 13 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तीन घंटे के लिए दी गई है। जठेड़ी के खिलाफ दिल्ली में 15 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, जबरन वसूली और दूसरे जघन्य अपराध शामिल हैं। उसके खिलाफ राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में 25 से ज्यादा मामले लंबित हैं।

जठेड़ी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और सूबे गुज्जर और काला राणा और गोल्डी बराड़ समेत विदेशों में रह रहे भारत के भगोड़े अपराधियों से जुड़ा हुआ है।