Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

सुपारी लेकर फिरौती मांगने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, प्रधानी का चुनाव जीतने के लिए उठाया आपराधिक कदम

मेरठ में एक युवक की हत्या की सुपारी दी गई और फिर सुपारी देने वाले का नाम बताने के लिए उस से रंगदारी मांगी गई लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले पर से पर्दा उठाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है, घटना की वजह आने वाले प्रधान के चुनाव बताई जा रहे हैं।

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के कलंजरी गांव का है, जहां के रहने वाले प्रशांत को अंकुश नाम के एक युवक ने बताया की गांव के ही रहने वाले एक युवक ने उसे तुम्हे(अंकुश) को मारने की सुपारी दी है और अगर तुम पैसे दोगे तो वह सब के नाम बता दूंगा और प्रशांत ने उनको पैसे देने के नाम पर बुलाया जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई और पुलिस ने अंकुश को हिरासत में ले लिया इसके बाद पुलिस का कहना है कि उसकी निशान देही पर तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया पुलिस का कहना है कि पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि सेवकराम निवासी कलंजरी थाना जानी मेरठ आने वाले ग्राम प्रधान चुनाव की तैयारी कर रहा था जिसमें प्रशान्त उर्फ सेतू निवासी ग्राम कलंजरी थाना जानी जिला मेरठ उसका प्रतिद्वन्दी था। सेवकराम को अन्देशा था कि यदि प्रशान्त उर्फ सेतू को रास्ते से न हटाया गया तो वह जीत हासिल कर लेगा । 

आपको बता दें सेवकराम ने दो लाख चालीस हजार रूपये में प्रशान्त को मारने की सुपारी अंकुश, सागर व नितिन को दी। जिसमें से एक लाख सत्तर हजार रूपये अभियुक्तगण द्वारा दो माह पूर्व प्राप्त कर लिये गये थे। दो माह बाद भी काम न होने पर सेवकराम द्वारा अभियुक्तगण अंकुश से अपने पैसे वापस मांगे गये तो अंकुश ने उक्त बात प्रशान्त उर्फ सेतू को बताते हुये पन्द्रह लाख रूपये की मांग कर दी थी तथा तीन दिन का समय दिया था। प्रशान्त उर्फ सेतू द्वारा उक्त सम्बन्ध में पुलिस से शिकायत की थी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया।

वहीं इस पूरे मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर बताया है कि चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम अंकुश, सागर, नितिन और सेवकराम है बताया जा रहा है कि प्रशांत और सेवाराम दोनों दोस्त भी हैं लेकिन प्रधानी का चुनाव उनके लिए दुश्मनी का सबब बन गया।