Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मेरठ में राज्य मंत्री को जिंदा जलाने के भड़काऊ बयान पर एक्शन, पूर्व सपा मंत्री दिल्ली से गिरफ्तार

मेरठ में प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने वाले भड़काऊ बयान पर पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। समाजवादी पार्टी के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री मुकेश सिद्धार्थ को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद उसे अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं मुकेश सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के लोगों का समर्थन मांगा है और मुकेश सिद्धार्थ समर्थक प्रदर्शन करने की तैयारी में है।

दरअसल, पूरा मामला नगर निगम बोर्ड बैठक के बाहर मारपीट के मामले में तूल पकड लिया और ऊर्जा राज्य मंत्री और एमएलसी पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने लोगों को भड़काने वाला बयान दिया ।उन्होंने ऊर्जा राज्य मंत्री को जिंदा जलाने उनके घर जलाने और उनकी गाड़ी जलाने की बात कही थी। 

इसी के साथ उन्होंने कहा कि 10 जनवरी को बड़ी पंचायत होगी। जिसमें शर्मनाक निर्णय लिए जा सकते हैं। इस भड़काऊ बयान पर खबर जब नेटवर्क 10 इस प्रमुखता से दिखाई तो पुलिस प्रशासन ने गंभीर धाराओं में मुकेश सिद्धार्थ पर मुकदमा दर्ज कर लिया। और अब उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है। फिलहाल मुकेश सिद्धार्थ को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।