Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

विदेशी नागरिक हनी ट्रैप का शिकार, पीड़ित ने थाने पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार

मेरठ में एक विदेशी नागरिक हनी ट्रैप का शिकार हो गया. पीड़ित ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. इस एनआरआई की माने तो साजिश के तहत एक युवती ने उसके साथ नजदीकियां बढ़ाई। निकाह करने के सुनहरे सपने दिखाकर महंगे गिफ्ट्स और लाखों रुपए भी ठगे गए। इस खेल में उसके माता-पिता भी शामिल थे। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के दरबार में  एनआरआई न्याय की गुहार लगाता हुआ चक्कर काट रहा है। 

दरअसल सैयद फैसल असलम खान नाम का एक फिजी मुल्क का रहने वाले नागरिक ने मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के धौलड़ी गांव के रहने वाले एक परिवार पर आरोप लगाया है। पीड़ित की माने तो इस परिवार के लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। उसकी पहली बीवी से तलाक हो गया था और वो अपने लिए दूसरी दुल्हन तलाश कर रहा था. इसी बीच उसकी मुलाकात शाहनवाज उर्फ सोनू नाम के व्यक्ति से हुई. जोकि धौलड़ी गांव का रहने वाला था. फिजी नागरिक का आरोप है शाहनवाज़ उर्फ सोनू और उसकी बीवी ने साजिश के तहत अपनी बेटी अलकिया को उसके करीब आने दिया और फिर साजिश के तहत सैयद फैसल असलम खान को अपने गिरफ्त में कर लिया और फिर उससे शादी के नाम पर रकम ऐंठनी शुरू कर दी. 

युवक का आरोप है कि उससे लाखों की रकम वसूली गई। जब हद से ज्यादा पैसे देने से उसने इंकार किया और पहले निकाह का प्रस्ताव रखा तो इन लोगों के द्वारा उस पर अपनी ही बेटी से छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया गया और पीड़ित को आरोपी बनाकर थाने भिजवा दिया. हालांकि पुलिस ने जांच में इन आरोपों को झूठा पाया. इसके बावजूद अब भी झूठे मुकदमे में फंसाने का डर उसे दिखाते हुए उससे और रकम की वसूली करना चाह रहे हैं. जिससे बचने के लिए उसने पुलिस से न्याय के गुहार लगाई है. 

वहीं इस मामले पर एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि फिजी नागरिक के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है और उसे प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में जो भी तथ्य निकाल कर आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित ने सबूत के तौर पर कई ऑडियो रिकॉर्डिंग्स, पैसे ट्रांसफर करने की बैंक डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट पुलिस को  सौपी है. जिसके आधार पर पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है.

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ