Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

लोन न चुकाने पर घर सील करने पहुंचे फाइनेंस कर्मी, मकान मालिक ने किया आत्महत्या का प्रयास

मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लोन का बकाया न जमा करने पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी एक घर को सील करने आए थे। घर के मालिक ने उनका विरोध किया और वह आत्महत्या का प्रयास करने के लिए छत से लटक गया और रस्सी अपने गले में डालने लगा। उसे ऐसा करते हुए इलाके वालों ने देखा तो शोर मचाने लगे और कुछ लोग उसकी मदद के लिए आ गया है और किसी तरीके से उसको रेलिंग से नीचे उतारा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले को समझा बूझकर संतुष्ट किया गया है।

जानिए क्या था पूरा मामला
बताया जा रहा है कि, चमड़ा पैठ निवासी खलील(45) ने 7 साल पहले शुभम फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। इसके बदले में उसने अपना 100 गज का मकान फाइनेंस कंपनी को गिरवी रखा था। बताया जा रहा है कि खलील ने लोन नहीं चुकाया और अब वह बढ़कर लगभग दुगना हो चुका है। बकाया न देने के कारण मंगलवार को फाइनेंस कंपनी की टीम पुलिस के साथ खलील का घर सील करने पहुंची। फाइनेंस कंपनी के स्टाफ ने जैसे ही पुलिस की मदद से खलील के घर को सील करना शुरू किया तो वह अपने दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया और रेलिंग पर लटक गया साथ ही एक रस्सी को अपने गले में डालने लगा और आत्महत्या का प्रयास करने लगा। वहीं इस घटना को देखकर मोहल्ले में शोरगुल हो गया और कुछ लोगों ने जैसे तैसे करके खलील को रेलिंग से ऊपर खींचा। इसके बाद फाइनेंस कंपनी और पुलिस की टीम का विरोध होने लगा और बिना कार्रवाई करें फाइनेंस कंपनी की टीम वापस चली गई।

मकान मालिक खलील का आरोप है कि उसको नोटिस भी नहीं दिया गया इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है

वहीं इस मामले में मेरठ के सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि लोहिया नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले शख्स ने एक शुभम फाइनेंस कंपनी से लोन ले रखा था। उसके द्वारा लोन का भुगतान नहीं किया गया। कानूनी प्रक्रिया के अनुसार शुभम फाइनेंस कंपनी ने फोर्स की मांग की थी और उसके लिए पैसा भी जमा किया था। इस प्रक्रिया के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची और वह तीन भाई हैं जिन्होंने लोन ले रखा था वहां जब मकान सील किया गया तो दो भाइयों ने विरोध किया और आत्महत्या करने का एक ड्रामा किया। जिसको समझा कर उन्हें संतुष्ट कर दिया गया है इसमें पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। समझा-बुझा कर मामले को संतुष्ट किया गया और मामले शांत किया गया। बाकि दो भाइयों का कहना था कि जिसने लोन लिया है सिर्फ उसी पर कार्रवाई होनी चाहिए।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ