Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने 18 जुलाई को मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता श्यामलाल धाकड़ की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक, श्यामलाल धाकड़ के पिता दौलत राम ने अपने पड़ोसी गोपाल धाकड़ की मदद से बेटे की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।
इस मामले में दौलत राम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंदसौर के एसपी विनोद मीणा ने बताया कि श्यामलाल धाकड़ का उसी गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध था। उसके पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और उन्हें डर था कि श्यामलाल अपनी संपत्ति और वह जो घर बनवा रहा था, उस महिला के नाम कर देगा।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने अपने बेटे की हत्या की साजिश रची। 17 जुलाई 2025 की रात को तीनों आरोपी एक मोटरसाइकिल पर श्यामलाल के घर गए। दौलत राम के कहने पर वे छत पर एक कमरे में गए, जहां श्यामलाल सो रहा था और उन्होंने कुल्हाड़ी और चाकू से उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल हथियार, मोटरसाइकिल, दस्ताने और हत्या के समय पहने गए कपड़े बरामद किए, जिन्हें आरोपियों ने धोकर छिपा दिया था। एसपी विनोद मीणा ने बताया कि यह मामला बहुत चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पुलिस इसे सुलझाने के साथ-साथ पिता और पड़ोसी सहित सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।