Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

गाजियाबाद में नकली दवाइयों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक करोड़ के माल के साथ आरोपित गिरफ्तार

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश ड्रग कंट्रोलर ने बुधवार को गाजियाबाद में दवा बनाने वाली फैक्ट्री से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नकली दवाएं जब्त कीं। नकली दवाओं को नामी फार्मा कंपनियों के नाम से पैक करके बाजारों में बेचा जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

गाजियाबाद के एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि ज्यादातर दवाएं शुगर, गैस और बीपी से संबंधित समस्याओं की हैं। मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है और उसका नाम विजय चौहान है। मामले में आगे की जांच चल रही है।

लोगों ने कहा कि उन्हें फैक्ट्री में चल रहे नकली दवाओं के रैकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें लगा कि ये एलईडी बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री है।