Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

मेरठ: बड़े ब्रांड की महंगी बोतलों में नकली शराब, पुलिस ने किया गैंग का पर्दाफाश

अगर आप शराब पीने के शौकीन है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। मेरठ में बड़े ब्रांड की बोतलों में नकली शराब रिफलिंग का धंधा चल रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग के नाक के नीचे ठेके पर रिफलिंग वाली नकली शराब असली बोतल में भरकर बेची जा रही है। मेरठ पुलिस और आबकारी की टीम ने रिफलिंग की सूचना पर छापा मारा तो एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस गैंग के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए।

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर इलाके का है ।जहां संजय मलिक के नाम से एक शख्स को इंग्लिश शराब का ठेका आवंटित है ।इसी ठेके पर असली बोतलों में नकली शराब की रीफलिंग की जा रही थी। साथ ही ठेके पर ऐसी बोतलों को बेचा भी जा रहा था। इन बोतलों पर QR कोड भी था और पैकिंग भी ओरिजिनल है । बस बोतल में शराब ही नकली है। जी हां रिफलिंग की सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने छापा मारा। जहां से एक सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस अधिकारियों की माने तो उनके पास से शराब की कई बोतले, रैपर, ढक्कन, क्यूआर कोड और इंजेक्शन के जरिए शराब भरने के अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। साथ ही एक गाड़ी और 2,40,000 रुपए भी बरामद किए गए हैं। वहीं अधिकारियों की मानें तो नकली शराब की रीफलिंग के मामले में सेल्समैन समेत आवंटी को भी आरोपी बनाया जा रहा है। साथ ही अन्य ठेकों की भी जांच की जाएगी। ताकि इस गैंग का पर्दाफाश हो सके। आपको बता दें कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं। जहां नकली शराब पीने से या तो लोगों की तबीयत बिगड़ गई या फिर वह काल के गाल में समा गए।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ