Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

देहरादून में रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग की टीम ने की छापेमारी, अवैध रूप से बार का हो रहा था संचालन

आबकारी विभाग की टीम ने प्रीतम रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के बार का संचालन करने के मामले में एक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। छापेमारी के दौरान टीम ने 42 बोतल विदेशी मदिरा एवं वाइन को बरामद किया है।

सोमवार को देर रात्रि टीम ने रेस्टोरेंट में जब छापेमारी की तो वहां पार्टी चल रही थी और शराब परोसी जा रही थी। टीम ने जब मैनेजर से इस संबंध में पूछताछ की। तो उसने वार्षिक पंजीकरण की 5000 रुपये की रसीद दिखाई। इसके साथ ही 2000 रुपये की रसीद एक दिन के बार के लाइसेंस के रूप में दिखाई। नियम के अनुसार, रेस्टोरेंट में एक दिन बार के लाइसेंस का शुल्क 20 हजार रुपये होता है।

आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान ने बताया की अवैध रूप से बाहर संचालन के मामले में रेस्टोरेंट के मैनेजर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मौके पर पकड़ी गई विदेशी मदिरा और वाइन को जब्त कर लिया गया है। बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नए साल को देखते हुए लगातार छापेमारी जारी है।