Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एटीएम लूट रहे बदमाश के पैर में लगी गोली, एक अन्य गिरफ्तार

मेरठ में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। एसबीआई का एटीएम काटने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए हैं। पुलिस की गोली लगने से कुख्यात प्रकाश थापा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ के दौरान प्रकाश का साथी समीर भी पुलिस के हफ्ते चढ़ गया और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

आपको बता दें मेरठ की थाना मेडिकल पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई । दरअसल एक दिन पहले होटल पर काम करने वाले दो नेपाली नौकर एसबीआई की एटीएम मशीन काट रहे थे ।इस बात की सूचना पहले मैनेजर को मिली। मैनेजर खुद मौके पर पहुंच गए। बदमाश उन पर फायर करते हुए फरार हो गए। इस मामले में आज सुबह पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और फिर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। देर रात मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की घेराबंदी की गई। 

पुलिस ने जैसे ही उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर ही फायर कर दिया और फिर जवाबी फायरिंग में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। फिलहाल घायल प्रकाश थापा को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है। इसका एक साथी समीर भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे इस गैंग के अन्य सदस्यों की लोकेशन पूछी जा रही है।