Breaking News

रेसलर बजरंग पूनिया के पिता का निधन     |   नेपाल में अब तक 34 लोगों की मौत     |   'इजरायली आक्रमण रोकने मुस्लिम देशों को एकजुट होना होगा', कतर में बोले पाक PM     |   PM मोदी कल अंतरराष्ट्रीय पांडुलिपि सम्मेलन में 'ज्ञान भारतम' पोर्टल लॉन्च करेंगे     |   कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने 11वें CPA इंडिया रीजनल कॉन्फ्रेंस में भाग लिया     |  

झांसी में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, स्क्रैप चोर बदमाश को लगी गोली, दूसरा गिरफ्तार

झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद एक स्क्रैप चोर को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसके एक साथी को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद किए हैं। कुछ दिन पहले, कुछ बदमाशों ने एक स्क्रैप व्यापारी के यहां लाखों की चोरी की थी। देर रात, जब ये बदमाश चोरी का सामान बेचने जा रहे थे, तब चेकिंग के दौरान पुलिस से उनका आमना-सामना हो गया। पुलिस की घेराबंदी देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश शहंशाह के पैर में गोली लगी, जबकि उसके साथी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लगभग ₹5 लाख का चोरी किया हुआ स्क्रैप, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, इन पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस इस गिरोह के दो अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।