Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

NewsClick के 100 जगहों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, लगी आतंकवाद की धाराएं

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार सुबह न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक और उसके पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी की। ये छापेमपारी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम और मुंबई में करीब 100 ठिकानों पर चल रही है. इसके अलावा कुछ पत्रकारों को हिरासत में लिया गया हैं. NewsClick के खिलाफ ये कार्रवाई 17 अगस्त को दर्ज UAPA के तहत की गई है.  

NewsClick के खिलाफ UAPA के सेक्शन (16) - आतंकवादी अधिनियम, सेक्शन (17)- आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाना, सेक्शन (18)- साजिश रचना, सेक्शन 22(C)-कंपनियों द्वारा अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फंडिंग के स्रोतों की जांच करते हुए न्यूजक्लिक के ठिकानों पर छापेमारी की थी। स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की। ये छापेमारी इसी केस में की गई है. तब यह मामला आईपीसी की धारा 153ए (दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढावा देना) और आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत दर्ज किया गया है. 

स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का डंप डेटा बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया।"

NewsClick पर लगे विदेशी फंडिंग के आरोप
NewsClick पर हाल ही में भारत में चीनी प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम से कथित तौर पर फंडिंग मिलने के आरोप लगे थे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' जैसे अखबार भी स्वीकार कर रहे हैं कि नेविल रॉय सिंघम और उनका NewsClick चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के खतरनाक हथियार हैं और दुनिया भर में चीन के राजनीतिक एजेंडे को बढ़ावा दे रहे हैं.