Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

चमोली में पकड़े गए नशा तस्कर, हेलीकाप्टर से लाकर बेचता था स्मैक

चमोली जिले में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। पहाड़ी इस क्षेत्र में अब स्मैक की सप्लाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस द्वारा गौचर में पकड़े गए नशा तस्कर से चौकाने वाली बाते सामने आई है। यह नशा तस्कर हेलीकॉप्टर से स्मैक को चमोली लाकर जिले में एजेंटों को सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपित के कब्जें से 07.05 ग्राम बरामद कर गिरफ्तार किया है।

चमोली जिले में युवाओं में नशे का चलन रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव नेतृत्व में पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी है।

चमोली को नशामुक्त करने के लिए पुलिस उपाधीक्षकों एंव सभी थाना प्रभारियों, एसओजी को नशीले पदार्थ का अवैध तरीके से कारोबार करने वाले एंव युवाओं को नशे की ओर धकेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। चमोली पुलिस को ऐसे एक व्यक्ति की जानकारी मिली थी जो स्कैम की सप्लाई में संलिप्त था।

चौकी गौचर द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुए आलोक थपलियाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद थपलियाल निवासी वार्ड नंबर सात गौचर को हवाई पट्टी के पास से 07.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।