Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

शर्मसार: इलाज कराने आये परिजनों को डॉक्टरो ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जल्द इलाज करने की लगाई थी गुहार

मेरठ: मरीज से अपने बदतर रवैयों को लेकर चर्चाओं में रहने वाला मेरठ मेडिकल कॉलेज एक बार फिर चर्चाओं में बना हुआ है। एक बार फिर मेरठ मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों नें तीमारदारों को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा। जूनियर डॉक्टरों के द्वारा तीमारदारों को पीटने की वजह सिर्फ इतनी थी कितनी तीमारदारों ने अपने बच्चे का जल्द इलाज करने की गुहार जूनियर डॉक्टरों से लगाई थी जिस बात को लेकर जूनियर डॉक्टर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने तीमारदारों की जमकर पिटाई कर डाली। जूनियर डॉक्टर के द्वारा तीमारदारों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह मेरठ मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर पेशेवर बदमाशों की तरह तीमारदारों से मारपीट कर रहे हैं। 

दरअसल, देर रात मेरठ के देहात इलाके कमालपुर के रहने वाले दीपक के 5 साल के बेटे कुणाल का अंगूठा चारा मशीन से कट गया था जिसे लेकर परिजन आनन फानन में मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिजन मेडिकल इमरजेंसी में अपने बच्चों को भर्ती कराकर इलाज करने की गुहार वहां मौजूद जूनियर डॉक्टरों से लगते रहे। जूनियर डॉक्टर लगातार परिजनों की बात की अनदेखी करते रहे जिसको लेकर परिजनों और जूनियर डॉक्टर के बीच कहासुनी हुई। इसी को लेकर जूनियर डॉक्टरों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और इमरजेंसी में तैनात जूनियर डॉक्टरों ने अपने साथियों को बुलाकर दीपक और उनके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान जूनियर डॉक्टरों ने वहां मौजूद महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उन पर भी जमकर लात घुसे बरसाए। इस घटना के बाद मेडिकल इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई और हर कोई अपने आपको बचाकर भागता हुआ दिखाई दिया। खास बात यह रही कि इस घटना पास में मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वहीं इस मामले पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा का कहना है कि इस मामले में तीन जूनियर डॉक्टरों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है और पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा एक जांच कमेटी बनाई गई है जो जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंप की और उसे जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ