Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

Delhi: बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर और आईडी बदलकर करते थे लाखों की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime News: शाहदरा की साइबर पुलिस टीम ने दिल्ली और पंजाब के अलग-अलग इलाके से तीन छात्रों को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया. यह तीनों लोगों के बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलकर अकाउंट पैसे निकाल लिया करते थे. आरोपियों की पहचान करावल नगर निवासी ऋतिक पांचाल, पंजाब के लुधियाना निवासी राहुल पांचाल और धीरज कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि चौदह अगस्त को शाहदरा, रामनगर निवासी अभिषेक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने फोन में अपनी मां के एक्सिस बैंक खाते का उपयोग कर रहा था. 14 जून को, जब एक्सिस बैंक ऐप काम नहीं कर रहा था, तो उन्होंने सोचा कि कुछ नेटवर्क समस्या होगी. 15 जून को जब उन्होंने ऐप फिर से खोला, तो उन्हें उस ऐप को फिर से खोलने के लिए अपने सभी बैंक विवरण भरने पड़े, तब उन्होंने पाया कि उनके बैंक खाते से कुल 25,05,000 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी. जब उन्होंने बैंक जाकर पता किया, तो पाया कि किसी ने उनका मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट किया था और पैसे ट्रांसफर कर लिया.

डीसीपी ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसआई रितु के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने घटना के बारे में जानकारी एकत्र की, लेनदेन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया. संदिग्धों की पहचान करने के लिए अन्य तकनीकी जांच की. फिर क्या 24 अगस्त को पंजाब के लुधियाना में छापा मारकर, राहुल पांचाल नामक एक आरोपी को पकड़ लिया.

पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से पूछताछ के बाद आरोपी ऋतिक पांचाल जिसने साजिश रची और शिकायतकर्ता का गोपनीय डेटा प्राप्त किया उसे भी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ऋतिक ग्रेजुएशन कर रहा है, जबकि राहुल पंचाल मैकनिकल में डिप्लोमा है और धीरज कुमार ग्रेजुएट हैं.